सिंगरौली

Singrauli News: जन अभियान परिषद सिंगरौली सेक्टर खुटार द्वारा चयनित आदर्श ग्राम कंजी मे समग्र ग्राम विकास की अवधारणा पर हुई कार्यशाला

जन अभियान परिषद सिंगरौली सेक्टर खुटार द्वारा चयनित आदर्श ग्राम कंजी मे समग्र ग्राम विकास की अवधारणा पर हुई कार्यशाला

सिंगरौली। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सिंगरौली से संबद्ध नवांकुर संस्था सुसंस्कार सोशल डब्लपमेंट द्वारा ग्राम पंचायत कंजी सेक्टर खुटार विकासखंड बैढन के आदर्श ग्राम कंजी के पंचायत भवन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सिंगरौली के जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य, डॉ आर डी पाण्डेय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सिंगरौली के अध्यक्षता एवं उपसरपंच राम प्रसाद शाह के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई।कार्यशाला में प्रमुख अतिथियों द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के बारे में सभी को बताया गया साथ ही शासन द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ आदर्श ग्राम की परिकल्पना के बारे में परिभाषित करते हुए बताया गया कि सभी योजनाओं को अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने में सहयोग करना,व्यसन व नशामुक्ति,महिला सशक्तिकरण,बच्चों को मोबाइल से दूर रखने,बालिकाओं को गुड़ टच व बैड टच के बारे में जानकारी, गांव के सभी मोहल्लों में संस्कार केंद्र शुरू कर बच्चो के शिक्षा स्तर में सुधार करने,स्वच्छता के क्षेत्र में सभी को अपने शरीर के साथ आस पास के वातावरण की भी साफ सफाई और सभी लोग शौचालय का प्रयोग कर स्वच्छता के साथ उत्तम स्वास्थ्य को प्राप्त करें।जल संरक्षण के लिए ग्राम के अंदर जन सहयोग से सभी हैंड पंपों व बोरबेल के पास सोक्ता गड्ढा बनाए और नदी नालों में बोरीबंधान के माध्यम से जल का संरक्षण व संवर्धन करने का कार्य करें।ग्राम में हर व्यक्ति को साक्षर करने और ग्राम में बच्चो में होने वाले कुपोषण को दूर करने हेतु कमजोर एवं कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी,आशा,एएनएम के द्वारा जांच कराकर पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजकर उचित पोषण और चिकित्सा दिलाकर कुपोषण दूर करें, साथ ही ग्राम में बचनालय स्थापित कर आध्यात्मिक,सामाजिक धार्मिक एवं सामान्य ज्ञान की पुस्तक रखे जिससे ग्रामीण जन उसका लाभ उठा सके।

कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता अस्मिता गुप्ता एवम आभार प्रदर्शन सुसंस्कार सोशल डब्लपमेंट के कार्यक्रम समन्वयक श्री निवास श्रीवास्तव द्वारा किया गया।इस अवसर पर सुसंस्कार सोशल डब्लपमेंट के सचिव गजमोचन सिंहजी,नवांकुर के प्रतिनिधि रामसूरत विश्वकर्माजी,जग प्रसाद विश्वकर्माजी,परामर्शदाता सीमा भारतीजी,अनिल शाहजी के साथ बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्ल्यू के छात्र व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button