Singrauli News: लंघाडोल व सरई क्षेत्र में ओद्यौगिक विकास से बढ़ी कुरीतियां

लंघाडोल व सरई क्षेत्र में ओद्यौगिक विकास से बढ़ी कुरीतियां
सिंगरौली: जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र सरई अभी तक आदिवासी महिलाओं की खरीद के लिए जाना जाता था, लेकिन औद्योगिक घरानों के आने के बाद वहां के लोग आर्थिक रूप से संपन्न हुई । बदलावों के बीच अब हनी ट्रैप जैसे मामले भी सामने आने लगे हैं। हालांकि अभी तक सिर्फ एक मामला सामने आया है, लेकिन चर्चा है कि हनी ट्रैप के कई मामले हो चुके हैं लेकिन लोग सामाजिक बदनामी के डर से सामने नहीं आए।
दरअसल पिछड़ापन से जूझ रहे इलाके में औद्योगिक कंपनियों(industrial companies) के आने के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई तो समझ में न केवल कई विकृतियों ने जन्म लिया। बल्कि अपराधियों में भी इस क्षेत्र को अवसर के रूप में लिया। क्षेत्र के भौगोलिक दृष्टि से वाकिफ अपराधी लड़कियों की खरीद फरोक्त को छोड़कर हनी ट्रैप जैसे अपराध शुरू कर दिए। अपराधी कई पैसे और रसूखदार लोगों को अपना टारगेट बनाने लगे और लड़कियों के जरिए उनके साथ हनी ट्रैप कर ब्लैकमेलिंग का काम शुरू कर दिए।
पिछले दिनों सरई पुलिस ने हनी ट्रैप का एक मामला पड़ा है। जिसमें एक महिला एक सरपंच(woman a sarpanch) से पहले शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद सरपंच से 10 लाख रुपए मांग करने लगी। खुद को महिलाओं के चक्रव्यूह में फसता देख Sarpanch Police से शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इस हनी ट्रैप मामले के मास्टरमाइंड को पकड़ने का दावा किया हैं।