Satna News: टेडी वियर बनाकर 20 हजार रूपये कमा रही मैहर की वास्तविकता

टेडी वियर बनाकर 20 हजार रूपये कमा रही मैहर की वास्तविकता
Satna News: मैहर जिले के रामनगर तहसील(Ramnagar tehsil of Maihar district) के अंतर्गत ग्राम देवरी निवासी वास्तविकता द्विवेदी पति अनिल द्विवेदी कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई की है। उनके पति सेल्समैन का काम करते है। आमदनी कम होने की वजह से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। बडी मुश्किल से किसी तरह गुजर-बसर होता था। कुछ कर गुजरने की चाह में वास्तविकता 2022 में स्व-सहायता समूह से जुड़ी और समूह की अध्यक्ष बनाई गई।
वास्तविकता ने बताया कि एनआरएलएम के अंतर्गत टेडी वियर बच्चों के खिलौने बनाने की ट्रेनिंग की और फिर टेडी वियर बनाने का कार्य शुरू किया। जिसके लिए वास्तविकता ने बैंक से 70 हजार का लोन लिया था। आज प्रतिमाह 15 से 20 हजार रूपये का मुनाफा कमा रही है। वास्तविकता स्वयं से बनाए गए टेडी वियर को अपनी दुकान से बेचती है और आस-पास के क्षेत्रों में थोक सप्लाई भी देती है। जिसके लिए कच्चा मटेरियल की खरीदी के लिए स्वयं ही जाती है। जीवन में आये इस आर्थिक बदलाव के लिए वास्तविकता ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और आजीविका मिशन को धन्यवाद दिया है।