Singrauli News: छठ नदी में तैरता मिला युवक शव

डूब के मरने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

सिंगरौली-मंगलवार शाम मोरवा के मढौली छठ घाट स्थित नदी में एक 30 वर्षीय युवक का शव नदी में तैरता मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मोरवा पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाल जांच पड़ताल में जुट गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान निवासी बाबा उर्फ भगवान दास पनिका पिता देवनारायण पनिका निवासी बगदरी के रूप में हुई है। यह बताया जा रहा है कि यह मोरवा के एक निवासी के घर रहकर काम किया करता था। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार को हुआ छुट्टी व तनख्वा लेकर बगदरी के लिए निकला था। इसके बाद आज उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टिकोण में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मृतक बाबा शौच के लिए देर शाम यहां आया होगा और नशे की हालत में नदी में गिर गया होगा। फिलहाल मोरवा पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

Exit mobile version