Singrauli News: होली के दिन मोहल्ले की मस्जिदों में 2 बजे होगी नमाज़

होली के दिन मोहल्ले की मस्जिदों में 2 बजे होगी नमाज़

जुमे की नमाज़ का वक्त बदला,स्वेच्छा से मस्जिद कमेटियों ने लिए फैसले

सिंगरौली। आगामी होली का पर्व और रमजान का दूसरा जुमा साथ ही साथ है , जिससे दोनों धर्मो के पर्व को लेकर जिला प्रशासन , पुलिस प्रशाशन भी लगातार मीटिंग कर लोगों को भाईचारे , एकता के साथ पर्व मनाने के लिए अपील कर रहा है , इसी क्रम में कुछ जगहों पर जुमे की नमाज़ को लेकर स्वेच्छा से टाइमिंग परिवर्तन किया गया है ।

मध्यप्रदेश हज कमेटी मेंम्बर मोहतरम जम्मू बेग की अध्यक्षता में मस्जिदों से जुड़े कमेटी मेम्बरों , सदर और इमामों की मीटिंग की गई । जिसमें यह फैसला किया गया कि इस बार होली पर्व और रमज़ान का जुमा साथ ही साथ है , जिससे नमाज़ का वक्त एक घण्टे बढ़ा कर दोपहर 2 बजे कर दिए गए हैं , जिन मोहल्ले की मस्जिदों के जुमे की नमाज़ की टाइमिंग बदले गए हैं उनमें मदीना मस्जिद इंडस्ट्रियल बेल्ट बलियरी , मस्जिदे आएशा जीलानी मोहल्ला , नवजीवन बिहार विन्ध्यनगर की मस्जिद शामिल हैं । इस महत्वपूर्ण मीटिंग में मदीना मस्जिद के हेड जनाब जम्मू बेग , मस्जिदे आएशा की सदर शमा भारती, मदीना मस्जिद के सदर मोहम्मद अशरफ , विन्ध्यनगर मस्जिद के सदर चांद खान , शाहिद नियाज़ी , मोहम्मद शहनवाज जीएम टाटा कमर्शियल , मोहम्मद इम्तियाज खान , निज़ाम खान सहित कमेटियों के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही । मध्यप्रदेश हज कमेटी सदस्य हेड मदीना मस्जिद मोहतरम जनाब जम्मू बेग ने सभी भाईयों से अपील किया है कि हमेशा की तरह एकता , मानवता , भाईचारे के साथ त्यौहार मनाया जाय , सिंगरौली के लोगों ने हमेशा आपसी मोहब्बत प्रेम भावना के साथ पर्व मनाया है , इसलिए पूरी आशा हक इस बार भी प्रेम भावना में डूब कर खुशियों के साथ त्यौहार मनाए जाएंगे ।

Exit mobile version