अवैध कबाड़ का व्यापारी चढ़ा निवास पुलिस के हत्थे
सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र की निवास चौकी पुलिस अवैध कबाड़ के व्यवसायी को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है।
निवास पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महुआगाँव का लाला जायसवाल चोरी का सामान खरीद कर बेचता है, मुखबिर सुचना कि तस्दीक पर अनुज कुमार जायसवाल उर्फ लाला जायसवाल के घर में रेड कार्यवाही की गई जो लाला जायसवाल के घर के पीछे कबाड़ दुकान में की तलासी ली गई जहा (1) एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 66एमएफ2643, 1 नग ग्लैमर कंपनी के मोटर सायकल का चौचिस, जे.पी. पॉवर प्लान्ट के मशीन का रोलर -06 नग, बीजली विभाग का तार, नल-जल योजना के पाइप, पुराने आटो के रिम-04 नग, सरिया -02 बंडल, 02 छाल बोरी में घर के बर्तन, 2 बोरी राड के टूकड़े कुल किमकी 120000/- रुपये का जप्त किया गया एंव आरोपी के विरुध्द अपराध धारा 317 (2) बी.एन.एस. के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस के लाला जायसवाल के घर पहुंचने पर लाला जायसवाल फरार हो गया लाला जायसवाल आदतन अपराधि से जिसे पुलिस टीम गठित करके गिरफ्तार किया जा कर पेश न्यायालय किया गया है। आरोपी अनुज कुमार जायवाल उर्फ लाला जायसवाल के विरुध्द पूर्व में भी चोरी के कई अपराध पंजीबध्द किए गए है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निवास उप. निरी प्रियंका सिंह बघेल, स.उ.नि त्रिवेणी पाल, प्र.आर. 417 अमरजीत पाल, आर. 534 प्रवीण पाण्डेय, आर. 498 विट्टू सिंह चौकी निवास का सराहनीय योग्यदान रहा।