Singrauli news: ग्राम पंचायत बरहट में सामूहिक विवाह के नाम पर लिए पैसे

ग्राम पंचायत बरहट में सामूहिक विवाह के नाम पर लिए पैसे

Singrauli news: सामूहिक विवाह में गड़बड़ झाले का मामला चितरंगी की ग्राम पंचायत बरहट से आया है। जहाँ सामूहिक विवाह कराने के नाम पर 10 हजार रूपये लिए गए हैं। वही विजयपुर में फर्जी शाूदी करा दी गई । अब यह मामला तूल पकड़ रहा है। जिसके बाद सीईओ चितरंगी ने जिला पंचायत सीईओ को मंगलवार को पत्र लिखते हुये सचिव व रोजगार सहायक पर कार्रवाई किये जाने को कहा है। इस बारे में ग्राम पंचायत बरहट की एक युवती ने कलेक्टर को शिकायत की थी।

उसने कहा कि सामूहिक विवाह(group marriage) के लिए आवेदन 25 जनवरी को दिया था। फरवरी माह को सामूहिक विवाह था। जो किसी कारण वश फरवरी की सामूहिक विवाह केंशिल हो गया। जो कि 7 March को सामूहिक विवाह नियत किया गया। हल्का पटवारी बरहट के द्वारा 15 हजार रूपये की मांग की गई थी। जिस पर फरियादिया ने 10 हजार रूपये दिया था और 5 हजार रूपये नही दे पाई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब मैं 5 हजार रूपये समय से नही दे पाई तो जिसके चलते पटवारी के द्वारा हमारा फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया।

Exit mobile version