मध्यान्ह भोजन मॉनीटरनिंग में लापरवाही बरतने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक शा. पू.मा. वि. धानी को किया गया निलंबित
सिंगरौली 12 मार्च 2025/ शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानी प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकेश पाठक माध्यमिक शिक्षक सामजिक विज्ञान शासकीय केन्द्र शा.उ.मा.वि.कर्थुआ जिला सिंगरौली द्वारा मध्यान्ह भोजन के मॉनीटरनिंग में लापरवाही बरतने कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसबी सिंह के द्वारा निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में श्री पाठक का मुख्यालय शा.उ.मा.वि.बरका विकास खण्ड देवसर नियत किया गया। श्री पाठक को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।