लूट व डकैती के दो मामलों में दस आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही, लूट का सामान हुआ जप्त
सिंगरौली। कोतवाली वैढ़न क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत ग्राम बिहरा में लूट को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाइल व दो नग मोटरसायकल बरामद किया है। इसके साथ ही खुटार चौकी क्षेत्र के हदी बलिया नाला के पास लूट को अंजाम देने वाले छ: आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान भी जप्त किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्तमजी कान्फ्रेंस हाल में लूट तथा डकैती के दो मामलों का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि लूट तथा डकैती के दोनों मामलों में अवनीश शर्मा निवासी बरौहा आदतन अपराधी है तथा पूर्व में रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में १२ लाख रूपये की लूट में शामिल रहा है। इसके ऊपर पूव में कई अपराध पंजीबद्ध हैं।
चार लोगों ने १० मार्च को बिहरा मेें लूट को दिया था अंजाम
रविशंकर कुशवाहा पिता राजाराम कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी अमिलवान थाना माड़ा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दोपहर करीब 2.30 बजे बरगवा से अपनी मोटरसायकल से अमिलवान घर जाते समय ग्राम बिहरा में चार अज्ञात लड़के अपाची एवं होण्डा एसपी मोटरसायकल से आये और मेरी मोटरसायकल के आगे पीछे लगाकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे और मेरा सैमसंग गैलेक्सी एण्ड्रायड मोबाइल को छुड़ा लिए तथा मारपीट कर मोबाइल का पासवर्ड मागे एवं चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दिये, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 309 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार द्वारा चौकी खुटार एवं कोतवाली पुलिस की चार टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु हर संभावित स्थानों में दबिश कराई गई, लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगणअवनीश शर्मा पिता रामप्यारे शर्मा निवासी बरौहा, करन नापित पिता उमेश नापित निवासी ताली, व दो नफर विधि विरूद्ध बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई आरोपीगणों के कब्जे से फरियादी का लूटा हुआ मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी कीमती करीबन 18000 रूपए का तथा लूट की घटना में प्रयुक्त होण्डा एसपी मोटरसायकल क्र. यूपी 64 बीए 2149 एवं बिना नंबरी अपाची मोटरसायकल बरामद कर जप्त किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों को न्यायालय पेश किया गया। पकड़े गये आरोपी अवनीश शर्मा के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी, लूट एवं मारपीट के प्रकरण रीवा, सिंगरौली में पंजीबद्ध हैं एवं करन नापित तथा विधि विरूद्ध किशोर के विरूद्ध मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा अन्य आरोपियों के अपराधिक इतिहास के संबंध में पतासाजी की जा रही है। आरोपीगण गिरोह में रहकर घटना करते समय पहचान छिपाने के लिए फेसकवर कर लेते हैं। और स्थायी रूप से खुटार क्षेत्र में आने जाने वाले व्यापारी, राहगीर एवं फेरी वाले जो खुटार क्षेत्र के बाहर के – रहने वाले हैं उनको चिन्हित कर उनके आगे पीछे मोटरसायकल लगाकर रास्ता रोककर चाकू से डराकर व हाथ मुक्का से मारपीट कर उनके पास जो भी कीमती सामान जैसे मोबाइल, रूपए एवं अन्य कीमती सामान अथवा फोनपे, पेटीएम आदि का पासवर्ड लेकर मोबाइल से पैसे निकालकर लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि साहबलाल सिंह परिहार, सउनि राजेश मिश्रा, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्रआर राय सिंह, कुलदीप सिंह, गजराज सिंह, रामदरस साकेत, गणेश मीणा, रावेन्द्र सिंह, आर. प्रफुल्ल बनखेड़े, प्रदीप, अभिषेक, गौरव यादव का सराहनीय योगदान रहा।
बलिया नाला के पास छ: आरोपियों ने डिलीवरी ब्वाय से की थी लूट
इकाम एक्सप्रेस में डिलेवरी ब्वाय का काम करने वाले कृष्ण कुमार शाह पिता शिवकुमार शाह उम्र 24 वर्ष निवासी कर्मुआराजा ने शिकायत दर्ज करायी की कम्पनी का कोरियर बैग लेकर जिसमें कोरियर का सामान कपड़े, घड़ी, मोबाइल की बैट्री कीमती करीबन 30000 रूपए का रखा था डिलेवरी के लिए अपनी मोटरसायकल से रंजमिलान जा रहा था। दोपहर करीब 12.50 बजे हर्दी बलिया नाला के पास दो पल्सर मोटरसायकलों में 06 अज्ञात बदमाश आकर मेरी मोटरसायकल के आगे पीछे अपनी मोटरसायकल लगाकर रोके तथा मारपीट कर पार्सल का बैग छुड़ा लिए एवं चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दिये, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 310(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार द्वारा चौकी खुटार एवं कोतवाली पुलिस की चार टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु हर संभावित स्थानों में दबिश कराई गई, डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगण विक्रम शर्मा पिता सुरेश शर्मा निवासी बरौहा, अवनीश शर्मा पिता रामप्यारे शर्मा निवासी बरौहा, शिवानंद शर्मा पिता छोटे शर्मा निवासी बरौहा,अनूप शर्मा पिता शारदा प्रसाद शर्मा निवासी पिपराझापी, 05 परदेशी बसोर पिता संतोष कुमार बसोर निवासी नौगई, 06 घनश्याम शर्मा पिता लक्ष्मी प्रसाद शर्मा निवासी भाड़ी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई आरोपीगणों के कब्जे से फरियादी से छुडाया हुआ डिलेवरी बैग एवं कपड़े, घड़ी, मोबाइल की बैट्री कीमती करीबन 30000 रूपए का तथा घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटरसायकल क्र. एमपी 66जेड ए8724 तथा एक पल्सर मोटरसायकल बिना नंबर की बरामद की जाकर जप्त की गई है तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपीगणों के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट एवं लूटपाट के अपराध पंजीबद्ध हैं। पकड़े गये आरोपी अवनीश शर्मा के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी, लूट एवं मारपीट के प्रकरण रीवा, सिंगरौली में पंजीबद्ध हैं एवं विक्रम शर्मा एवं घनश्याम शर्मा के विरूद्ध मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा अन्य आरोपियों के अपराधिक इतिहास के संबंध में पतासाजी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि साहबलाल सिंह परिहार, सउनि राजेश मिश्रा, सउनि अरविंद द्विवेदी, प्रआर राय सिंह, कुलदीप सिंह, गजराज सिंह, रामदरस साकेत, गणेश मीणा, रावेन्द्र सिंह, आर. प्रफुल्ल बनखेड़े, प्रदीप, अभिषेक, गौरव यादव का सराहनीय योगदान रहा।