सिंगरौली

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई जनसुनवाई

पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश

Singrauli News: मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री(Superintendent of Police Manish Khatri) द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सिंगरौली में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस जनसुनवाई में थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार, विंध्यनगर थाना प्रभारी श्रीमती अर्चना द्विवेदी सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आवेदकों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने प्रत्येक फरियादी से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों में वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए राजपत्रित अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।महिला फरियादियों की शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनकी काउंसलिंग कराई गई। साथ ही, उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button