सिंगरौली
Singrauli News: विंध्य के लोकप्रिय गायक सुधीर पाण्डेय का हिंदी गाना चाहत हुआ रिलीज़

विंध्य के लोकप्रिय गायक सुधीर पाण्डेय का हिंदी गाना चाहत हुआ रिलीज़
सिंगरौली। अपने सुमधुर आवाज से दर्शकों के दिल में रहने वाले विंध्य व बघेली के लोकप्रिय गायक सुधीर पाण्डेय का नया हिंदी गाना चाहत ए.आर. म्यूजिक बघेली हिंदी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ।
सुधीर पाण्डेय ने बताया कि लगातार मेरे बघेली गानों को दर्शकों का प्यार आशीर्वाद मिलता है सोशल मीडिया में धमाल मचाते हैं हर बार अलग तरह के गाने की प्रस्तुति देते हैं,इस बार भी सबसे अलग अंदाज में ये हिंदी गाना रिलीज हुआ है अभी लगातार बघेली के साथ हिंदी गाने रिलीज होंगे। इस गाने में अभिनेता अंकित पटेल व विंध्य की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह ने मुख्य किरदार निभाया है जो रिलीज होते ही दर्शकों द्वारा काफी सुना और सराहा जा रहा है।इस गाने में निर्देशन के साथ संगीत से सजाने का काम आर.पी. सोनी जी ने किया है।