सिंगरौली

Singrauli News: तहसीलदार ने दिए सफाई के बयान, कहा- रिश्वत के आरोप पूरी तरह निराधार जानें क्या है पूरी घटना

तहसीलदार ने दिए सफाई के बयान, कहा- रिश्वत के आरोप पूरी तरह निराधार, जानें क्या है पूरी घटना?

Singrauli News: तहसीलदार ने रिश्वत लेने के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी और इन्हें बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं और उन्हें झूठे तरीके से फंसाया जा रहा है। तहसीलदार ने अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए कहा कि वह हमेशा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की अपील की और विश्वास जताया कि जल्द ही सच सामने आ जाएगा। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई करने का वादा किया है।

क्या है पूरा मामला?

Singrauli district के बसौरा गांव के एक ही परिवार के लगभग 50 सदस्य मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में शामिल हुए थे। वहां कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला(Collector Chandrashekhar Shukla) के सामने उन्होंने कहा, ‘‘साहब! हमने जमीन के बंटवारे के लिए तहसीलदार को 65,000 रुपये का भुगतान किया है, लेकिन पैसे देने के बाद भी हमारा काम नहीं हुआ है। या तो हमें पैसे वापस दो या हमारा काम करवाओ। कलेक्टर भी इस घटना से स्तब्ध हैं और उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल, नायब तहसीलदार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

सोशल मीडिया के सामने रखा अपना पक्ष

Press से बातचीत में तहसीलदार ने बताया कि बसौरा गांव के एक ही परिवार के कुछ सदस्य कलेक्टर की जनसुनवाई में गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझ पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है जो पूरी तरह निराधार है। उन्होंने जमीन के बंटवारे के लिए आवेदन किया था, लेकिन कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, जिससे उनका काम रुक गया। इसलिए दबाव बनाने के लिए उसी परिवार के कुछ लोग मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं, जो निराधार है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button