Singrauli News: झोलाछाप डाक्टर के इलाज से हुयी युवक की मौत, जमकर हुआ हंगामा

झोलाछाप डाक्टर के इलाज से हुयी युवक की मौत, जमकर हुआ हंगामा

चितरंगी पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को किया गिरफ्तार

सिंगरौली। जिले के चितरंगी में इलाज के दौरान एक युवक की मौत होने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि कुड़ैनिया निवासी मनोज यादव बुखार से पीड़ित था। गुरुवार को वह इलाज कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टर अजीत बैस के पास आया था इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाया गया उसके कुछ देर बाद मनोज की तबीयत और बिगड़ गई जिससे उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत से गुस्सा आए परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर करणी सेना की मदद ली जहां करणी सेना के जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर इस पूरे मामले की शिकायत कर जांच की मांग की। उन्होने चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामला दर्ज किए जाने की मांग की। परिजनों का कहना है कि चिकित्सक चितरंगी में मेडिकल स्टोर चलता है उसकी आड़ में लोगों का इलाज भी करता है। परिजनों का कहना है कि चिकित्सक के पास किसी तरह की चिकित्सा की डिग्री नहीं है उसके बाद भी वह इलाज करता है और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करता है। वही इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच की तो पाया कि उस चिकित्सक के पास किसी प्रकार की डिग्री नहीं है और वह बिना डिग्री के ही लोगों का इलाज करता है पूछताछ में झोलाछाप डॉक्टर ने बताया कि उसके पास एलोपैथिक इलाज करने की कोई डिग्री नहीं है ना ही उसकी योग्यता है जहां पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को एलोपैथिक दवाओं एवं उपकरणों को जप्त करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ अभी जारी है।

Exit mobile version