Singrauli News: निवास पुलिस ने नाबालिका बालिका को बिहार राज्य से किया दस्तयाब

निवास पुलिस ने नाबालिका बालिका को बिहार राज्य से किया दस्तयाब
सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बच्चो के विरुद्ध होने वाली घटनाओं में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसके पालन में थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह भदौरिया के सतत निगरानी मे चौकी प्रभारी निवास उप निरी. प्रियंका सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका को दस्तायाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
चौकी निवास थाना सरई का अपराध क्र. 144/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. दिनांक 01/03/25 को कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। कायमी दिनांक से अपहृता की निरंतर पता तलाश की गई अपहृता के दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000/- रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई थी। चौकी निवास पुलिस टीम साइबर सेल की मदद से वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर अपहृता बालिका को आरा रेल्वे स्टेशन के सामने जिला आरा बिहार राज्य से अपहृता बालिका को दस्तायाब कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
उक्त कार्यवाह में चौकी प्रभारी निवास उप.निरी प्रियंका सिह, स.उ.नि दीपनारायण प्र.आऱ. ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. प्रभात कुमार दुबे, आर. विट्टू सिंह चौकी निवास सायबर सेल का सराहनीय योग्यदान रहा ।