160 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया लाभ
Singrauli NCL News: बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) की ब्लॉक-बी परियोजना द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (csr) के तहत ग्राम महदेइया में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।इस शिविर में डॉ. सुरोजीत सेन शर्मा (ब्लॉक-बी) तथा डॉ. बिन्सी सी. टी. (Central Hospital, Singrauli) से चिकित्सकों की टीम के द्वारा उपस्थित लोगों का समान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को आवश्यक दवाइयों का नि: शुल्क वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर Nodal Officer (CSR), ब्लॉक-बी सहित परियोजना से अन्य कर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।गौरतलब है कि NCL की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा समय-समय पर सीएसआर के तहत ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। एनसीएल समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।