Singrauli News: हमारी सरकार दिव्यागजनों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए संकल्पित – विश्वामित्र पाठक

हमारी सरकार दिव्यागजनों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए संकल्पित – विश्वामित्र पाठक
सिंगरौली-दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग हैं उनके बेहतर जीवन यापन के लिए सभी प्रकार के कृत्रिम अंग एवं सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, हमारी सरकार ने दिव्यांगजनों को विशिष्ट जन की संज्ञा दी है उक्त आशय के विचार विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विश्वामित्र पाठक ने जनपद पंचायत सिहावल सभागार में आयोजित दिव्यागजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में व्यक्त किए।
जनपद सभागार सिहावल में आर ई सी लिमिटेड के तत्वावधान एव एलिम्को के सहयोग से दिव्यागजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई तत्पश्चात आर ई सी के प्रतिनिधि चंदन सिंह ने संस्था की कार्यप्रणाली एवं निगमित सामाजिक दायित्व के तहत प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में आर ई सी फाउंडेशन एवं एलिमको द्वारा दिव्यागजनों को बेहतर जीवन यापन दिलाने एवं जनकल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जांच परीक्षण शिविर जब भी लगे उसका व्यापक प्रचार प्रसार हो जिससे कोई भी दिव्यांग कृत्रिम अंग एवं आवश्यक सहायक उपकरण से वंचित ना रहे। क्षेत्रीय विधायक ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यागजनों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकारियों कर्मचारियों से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कहा। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय सांसद डॉ. राजेश मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यागजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है हमारी सरकार ने सबको आगे बढ़ने सबको जोड़ने एवं सभी के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है अब दिव्यागजनों को समाज में महत्व देने के साथ ही उन्हें विशिष्ट जन की संज्ञा दी जा रही है।
शिविर में 36 हितग्राहियों को मोटराइज ट्राइसिकल, ह्वील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, छड़ी एवं आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष विमलेश रावत, तहसीलदार सिहावल श्रीमती साक्षी गौतम, रविशंकर मिश्रा, सीईओ, दलबहादुर सिंह चंदेल, चंद्र शेखर शुक्ला, राजेश्वर पटेल, पुष्पेन्द्र मिश्रा,श्रीमती मुन्नी वर्मा सरपंच, श्रीमती नीलू तिवारी, संतोष पाठक, नरेन्द्र सिंह चंदेल, फजल मोहम्मद, प्रतीक द्विवेदी, कामता तिवारी बीपीओ, अखिलेश तिवारी, एलिम्को के प्रतिनिधि, दिव्यांग जन, अधिकारी कर्मचारी ,गणमान्य जन उपस्थित रहे।