सिंगरौली
Singrauli News: बरका पुलिस ने नाबालिक बालिका को महाराष्ट, राज्य से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

बरका पुलिस ने नाबालिक बालिका को महाराष्ट, राज्य से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र की बरका चौकी पुलिस ने घर से गायब नाबालिग बालिका को महाराष्ट्र राज्य(Maharashtra State to rescue missing minor girl) से दस्तयाब कर परिजनों के सुपूर्द किया है।
चौकी बरका थाना सरई का अपराध क्र. 149/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. दिनांक 03/03/25 को कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। कायमी दिनांक से अपहृता की निरंतर पता तलाश की गई अपहृता के दस्तयाबी हेतु चौकी बरका पुलिस टीम साइबर सेल की मदद से वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर अपहृता बालिका को मुंबई महाराष्ट्र से अपहृता बालिका को दस्तायाब कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बरका उप.निरी संदीप नामदेव, उ.नि. एस. के. सोनवानी , प्र.आर.513 माधव प्रताप सिंह और आर. सावन मुजाल्दे, मनीष ठाकुर चौकी बरका सायबर सेल का सराहनीय योग्यदान रहा ।