Singrauli News: शुल्क निधार्रित 9वीं-10वीं का 580, 11-12वीं का 700 प्रवेश शुल्क

शुल्क निधार्रित 9वीं-10वीं का 580, 11-12वीं का 700 प्रवेश शुल्क
Singrauli News: जिले के सभी शासकीय व अशासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों के प्राचार्यो को पत्र भेजकर जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह(District Education Officer SB Singh) ने निर्धारित वार्षिक शुल्क से वाकिफ कराया है। डीईओ के अनुसार कक्षा 9 वीं एवं 10वीं विज्ञान शुल्क 30, क्रीडा शुल्क 120, स्काउड गाईड 30, रेडक्रॉस एवं क्रियाकलाप 20-20, कैरियर एवं रोजगार 10, त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुल्क 100-100 रुपए प्रतिवर्ष एवं वार्षिक परीक्षा शुल्क 150 समेत कुल 580 रुपए लेने के निर्देश हैं। वही कक्षा 12वीं में कुल विज्ञान शुल्क 50, क्रीडा शुल्क 200, स्काउड गाईड 50, रेडक्रॉस एवं क्रियाकलाप 20-20, कैरियर एवं रोजगार 10, त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुल्क 100-100 रुपए प्रतिवर्ष एवं वार्षिक परीक्षा शुल्क 150 समेत कुल 700 रुपए छात्रों से लिया जाएगा। इसके अलावा अन्य कई आवश्यक निर्देश भी दिया है।