Singrauli News: कोतवालीं क्षेत्र में बाढ़ी बाइक चोरी की घटनाये

कोतवालीं क्षेत्र में बाढ़ी बाइक चोरी की घटनाये

सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा हो गया है। बाइक चोरों की गिरफ्तारी न हो पाने से उनके हौसले बुलंद हैं और आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

बीते दिनों बिलौंजी निवासी संजीव कुमार पनिका थाना रोड में लगे मेले में घूमने के लिए आया था। मेले के बाहर सड़क पर बनी पार्किंग में बाइक नंबर एमपी 66 जेडसी 5589 को खड़ी कर मेला घूमने अंदर चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटकर आया तो देखा बाइक पार्किंग में नहीं थी। काफी तलाश करने के बाद जब बाइक नहीं मिली तो शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचा। पुलिस ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इसी प्रकार मल्हार पार्क के सामने से दिनदहाड़े एक और बाइक चोर चुराकर ले गये हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को अशोक कुमार शाह पार्क के सामने सरस्वती स्कूल के पास बाइक नंबर एमपी 66 जेडडी 3029 खड़ी कर पार्क में घूमने चला गया। लौटकर आया तो बाइक गायब थी। बाइक चोरी जाने की शिकायत पीड़ित द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई है, लेकिन अभी तक चोरों और बाइक का सुराग नहीं लगा है। शहर में सक्रिय बाइक चोर गिरोह भीड़ भाड़ वाली जगहों पर खड़ी होने वाली बाइकों को निशाना बना रहा है लेकिन पुलिस अब तक चोर गिरोह का सुराग नहीं लगा पाई है। सालों पूर्व हुयी बाइक की चोरियों का सुराग अब तक नहीं लग पाया है जिस कारण चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गये हैं और आये दिन बाइक चोरी को अंजाम दे रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि शहर भर में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं कोतवाली पुलिस लगातार गश्त करती है इसके बावजूद चोर कोतवाली पुलिस की पकड़ मे नहीं आ पा रहे हैं इससे कहीं न कहीं कोतवाली पुलिस की निष्कृयता को इंगिता करता है।

Exit mobile version