Singrauli News: घर का ताला तोड़ चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को बरगवां पुलिस ने पकड़ा

घर का ताला तोड़ चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को बरगवां पुलिस ने पकड़ा

बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अजनी निवासी बुद्धसेन बैस के साथ पिछले माह हुई लूट के मामले में बड़गांव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Singrauli News:  शिकायतकर्ता बुद्धसेन ने पिछले माह 22 मार्च को बरगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने करीब पांच-छह दिन पहले पाही स्थित अपने घर के अंदर 22 बोरी सरसों और 35 बोरी मटर रखी थी। जिसकी निगरानी के लिए वह 21 मार्च की शाम को गए थे। उस समय सरसों और मटर की बोरियां ज्यों की त्यों रखी हुई थीं। लेकिन 22 मार्च की सुबह जब वह अजनी गांव के लोगों के घर गए तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखे 22 बोरी सरसों और 07 बोरी मटर गायब थे। जिसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। फरियादी की रिपोर्ट पर निरीक्षक राकेश साहू ने गंभीरता दिखाई तथा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक और एसडीओपी के.के. पाण्डेय के निर्देश पर अपराध क्रमांक 207/2025 धारा 305(ए), 331(3) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खरखटा गांव के तीन व्यक्ति उस रात वहां देखे गए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी संदीप साहू पिता मुन्नीलाल साहू उम्र 19 वर्ष, कुलदीप साहू पिता लालेराम साहू उम्र 19 वर्ष और मुकेश प्रजापित पिता रामजी प्रजापति उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसे खरखट पुलिस स्टेशन ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की गई सरसों और मटर बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज देवसर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version