Singrauli News: शिक्षा से ही समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास

शिक्षा से ही समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास

देवसर: प्रदेश सरकार ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश(Admission of students) को भी उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। सरकार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया है, क्योंकि शिक्षा से ही समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास संभव है। उक्त आशय के विचार विधायक विश्वामित्र पाठक ने सीएम राइस एवं माडल विद्यालय देवसर(CM Rice and Model School Devsar) में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किए।

स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत शा. सीएम राइज उत्कृष्ट उमा विद्यालय देवसर एवं शा. माडल उमा विद्यालय देवसर(Government Model Uma Vidyalaya Devsar) में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर प्रवेश दिलाया गया एवं पाठ्य पुस्तके प्रदाय की गई। इस अवसर पर लाला सिंह प्राचार्य, शिवराम गुप्ता प्राचार्य, अरुण चतुर्वेदी जिला आईटी सेल, विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक गण, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Exit mobile version