Singrauli News: नाबालिक से बलात्कार के आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिक से बलात्कार के आरोपी को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंगरौली। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी अंतर्गत नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी को जयंत चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जयंत निवासी ने चौकी में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी लड़की उम्र करीबन 14 वर्ष को लक्ष्मी मार्केट जयंत का बबलू साकेत 02 माह पूर्व बात करने के लिए मोबाइल दिया था, और मोबाइल से बातचीत कर अपने घर बुलाता था, और अपने घर में नाबालिक बच्ची के साथ गलत काम करता था, रिपोर्ट पर अपराध धारा 64,64 (2) (एम), 65 (1), 87 बीएनएस एवं 3.4(2),5/6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी की पता तलास की गई, जो आरोपी बब्बू उर्फ बबलू साकेत पिता शंकर साकेत उम्र-31 वर्ष निवासी रजमिलान थाना माडा निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म0प्र0 को आज दिनांक 03.04.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, राजवर्धन सिंह, प्र0आर0 सुनील मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, कुनाल सिंह, सतीश मिश्रा एवं आर0 प्रकाश सिंह एवं सै0 कुन्ज़बिहारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।