Singrauli News: 1 किलो 460 ग्राम गांजा के साथ तस्कर धराया

सरई पुलिस ने आरोपी को दुधमनिया नर्सरी से किया गिरफ्तार
Singrauli News: सरई पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबिर की सूचना पर दुधमनिया नर्सरी के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 किलो 460 ग्राम गांजा जप्त किया गया है।
03/04/2025 को पुलिस मुख्यालय को माइक्रो बीट(Micro beat to police headquarters) प्रणाली के तहत मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम दुधमनिया में नर्सरी के पास रोड किनारे एक व्यक्ति अबैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री(sale of illegal drugs) हेतु रखे है मुखविर की सूचना दर्ज कर पुलिस टीम रवाना हो कर ग्राम दुधमनिया पहुच कर रेड कार्यवाही की जहां मुखविर के बताये स्थान व हुलिया जैसा एक व्यक्ति दस्तयाव हुआ जिससे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुन्दरालाल जायसवाल पिता हीरामण जायसवाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ककरसिहा थाना सरई का होना बतया । आरोपी के हाथ में लिये पन्नी की तलाशी ली गई तो पन्नी के अन्दर कुल 01 किलो 460 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ बरामद हुआ जिसे समक्ष गवाहान के जप्त किया गया । आरोपी का जुर्म धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये से आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया एवं अपराध सदर पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । अबैध नशा कारोबारियो के विरूद्ध भविष्य मे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया , सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया , प्रआर आशीष त्रिपाठी, प्र आर कैलाश सिंह, आर. रिंकू धाकड , बबलू यादव , ओमप्रकाश शर्मा ,आर. सदन यादव , तेजभान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।