सिंगरौली

Singrauli News: बैढ़न,देवसर और चितरंगी में सीएम हेल्पलाईन की 1440 शिकायते पेंडिंग

बैढ़न,देवसर और चितरंगी में सीएम हेल्पलाईन की 1440 शिकायते पेंडिंग

Singrauli News: ब्लॉक बैढ़न, देवसर और चितरंगी में सीएम हेल्पलाइन की करीब 1440 शिकायतें पेंडिंग है। जिसका निराकरण नही किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्र समय पर न खुलने, पोषण आहार वितरण न होने, मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना सहित साझा चूल्हा द्वारा की जा रही गड़बड़ी जैसी ढेरों शिकायतें सीएम हेल्प लाइन के जरिए की जा रही हैं।

जानकर हैरानी होगी कि महिला बाल विकास विभाग से संबंधित 1440 से अधिक शिकायतें अभी भी पेंडिंग हैं। एल-1 में 77, एल-2 में 33 और एल-3 में 1231 शिकायतें लंबित हैं। यह आंकड़े सप्ताह भर पहले के हैं। दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का हाल देवसर और चितरंगी ब्लांक में सबसे चिंताजनक है। लाडली बहना योजना के लिए नए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सके हैं। इस तरह की अनेकों शिकायतें सीएम हेल्प लाइन योजना में दर्ज की गई हैं। जिनका निराकरण नहीं हो सका है।

आंकड़े अधिकारियों की खोल रहे पोल

आंकड़े बताते हैं कि जिले में मातृ वंदना योजना, लाडली बहना सहित लाड़ली लक्ष्मी योजना में शिकायतें सबसे अधिक है। वहीं योजना का लाभ सीमित महिलाओं तक ही पहुंच पा रहा है। हालांकि अधिकारी इसे हितग्राहियों के बैंक अकाउंट, समग्र आईडी, आधार सहित अन्य दस्तावेज लिंक नहीं होंने और जागरूकता का अभाव बता रहे हैं। वजह जो भी हो, लेकिन पात्र महिलाएं इन योजना से वंचित है। वही निराकरण नहीं होने पर अब सरकार की किरकिरी हो रही है।

इनका कहना

अधिकतर शिकायते मातृत्व वंदना और लाडली बहना योजनाओं की है। पुराना पोर्टल के हितग्राही थे जिन्हें एक किस्त चले गए थे या आवेदन फीड हो गया था। वह नए पोर्टल में शिफ्ट नहीं हो पाए। इससे शिकायते बढ़ी हैं। हालांकि अब पुराने हितग्राही भी नए पोर्टल में शो हो रहा है, जल्द ही शिकायतें कम हो जाएगी।

आरपी सिंह
परियोजना अधिकारी, ग्रामीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button