ननि आयुक्त ने कंप्यूटर ऑपरेटर व चालकों का किया भौतिक सत्यापन
Singrauli news: नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा(Municipal Corporation Commissioner DK Sharma) ने कार्यालय में कंप्यूटर आपरेटर व चालकों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान अनुपस्थित आपरेटर व चालकों के संबंध में निर्देश दिया कि संबंधितों से वेतन की वसूली करने के साथ ही उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाए। निगमायुक्त ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्नने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कंप्यूटर ऑपेरटर 15 दिवस(Computer Operator 15 days) के अंदर हिंदी टाइपिंग सीखना सुनिश्चित करें। जिन आपरेटरों को हिंदी टाइपिंग नहीं आएगी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश दिया है कि नगरीय क्षेत्र में समग्र ई केवाईसी करने का अभियान चालाया जा रहा है। ऑपरेटर अप्रेल माह के अंत तक वार्ड प्रभारियों के साथ शत प्रतिशत ई केवाईसी का कार्य सुनिश्चित करें। पार्षद राम गोपाल पाल, संतोष शाह, नगर निगम उपायुक्त आरपी वैश्य, सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी, एसएन द्विवेदी, उपयंत्री दिपक कवर, विशाल खत्री उपस्थित रहे।