मामी से पैसा दोगुना करने का लालच देकर ठगे 6 लाख फरियादी ने लगाई पुलिस प्रसाशन से गुहार
सिंगरौली। जिले में मुहेर इलाके की रहने वाली सीता देवी शाह के साथ उनके रिश्ते के भांजे ने ठगी कर ली। भांजे भगवान दास ने पैसे दोगुना करने का झांसा देकर मामी से 6 लाख रुपए ले लिए। जिसे लौटने कि आस सीता देवी ने 2 साल से लगाई रखी।
मामला बिगड़ता देख थकहार फरियादिया ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय(SP office) पहुंची। उसने एसपी से बताया कि दो साल पहले भगवान दास ने उनसे पैसे मांगे। उसने कहा कि एक साल में पैसे दोगुने हो जाएंगे। सीता देवी ने अपने बैंक खाते से 6 लाख रुपए भगवान दास के बताए खाते में transfer कर दिए। यह रकम उन्हें विस्थापन के एवज में मिले 12 लाख रुपयों में से थी।
अब बच्चों को मारने की दे रहा धमकी
जानकारी के अनुसार एक साल बीत जाने के बाद जब सीता देवी ने अपने पैसे मांगे तो भगवान दास टालमटोल करने लगा। पिछले एक साल से वह पैसों के लिए भटक रही हैं। उसने बताया कि आरोपी भगवान दास न सिर्फ पैसे लौटाने से मना कर रहा है, बल्कि उनके बच्चे को जान से मारने की धमकी भी देकर फरार है।