Singrauli news: बैढ़न व देवसर इलाके में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले

बैढ़न व देवसर इलाके में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले
Singrauli news: आज दिन शुक्रवार की देर शाम बैढ़न व देवसर नगर से लेकर आसपास के गांव में तेज तूफान एवं मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे हैं। अचानक मौसम ने करवट बदला और झमा-झम बारिश शुरू कर दिया। इस बेमौसम बारिश से गेहूॅ एवं दलहनी फसलों को भारी मात्रा में नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।दरअसल बीते दिन कल गुरूवार से ही मौसम ने फिर से करवट बदला है। बीते रात से ही ठण्ड हवाओं का असर था। वही आज दोपहर के बाद से ही आसमान में बादल धीरे-धीरे मड़राने लगे। शाम होते ही बैढ़न व देवसर इलाके में तेज तूफान एवं झमा-झम बारिश होने लगी। यहां तक कि देवसर इलाके में ओले भी गिरने लगे। जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हमारे देवसर संवाददाता बृजेश चतुर्वेदी ने बताया है कि बेमौसम मूसलाधार बारिश एवं तेज तूफान से आले से गिरने से रबी फसल गेहूॅ व दलहन में अरहर व चना को भारी नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि बैढ़न इलाके में रात करीब 8 बजे तेज तूफान व बारिश का व्यापक असर रहा। पहले धूल भरी अंाधी आई। इसके बाद बारिश होने लगी। आंधी से बैढ़न नगर के कई होर्डिंग भी गिर पड़े। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है। लेकिन बेमौसम बारिश से किसानों में चिंताएं बढ़ गई हैं।