कोरसर में गांजे की हो रही थी खेती, पुलिस ने 7 पेड़ गांजा बरामद किया
सिंगरौली। जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र(Chitrangi police station area of the district) अंतर्गत कोरसर गांव में एक महिला घर के पीछे बारी में गांजा की खेती कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुये 7 पेड़ गांजा जप्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चितरंगी थाना प्रभारी सुधेश तिवारी(Chitrangi Police Station Incharge Sudhesh Tiwari) के द्वारा लगातार क्षेत्र में धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच थाना प्रभारी चितरंगी को सूचना मिली कि कोरसर गांव में एक महिला अपने जमीन में गांजे की खेती करती है। जहां police team ने गांजे के कारोबार को पकड़ने के लिए रेड कार्रवाई का सर्चिंग अभियान चलाया गया। इस सर्चिंग अभियान में थाना प्रभारी व उनकी पुलिस टीम ने 13 अप्रैल को ग्राम कोरसर में स्वयं की जमीन पर अपने घर के पीछे बारी में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधों को जमीन में उगाने की मुखबिर सूचना पर तत्काल टीम गठित कर ग्राम कोरसर में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत रेड कार्यवाही किया जाकर तलासी कार्यवाही की गई ।