Diesel Petrol Today Price News: सिंगरौली की रफ्तार को लगी ईंधन की झटका डीज़ल-पेट्रोल के दामों में उबाल, संसाधनों की चाल हुई बेहाल! जाने नए कीमत

सिंगरौली की रफ्तार को लगी ईंधन की झटका – डीज़ल-पेट्रोल के दामों में उबाल, संसाधनों की चाल हुई बेहाल! जाने नए कीमत
Diesel Petrol Today Price News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में देश की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली, जहाँ हर दिन इंजन गरजते हैं, मशीनें धधकती हैं और संसाधनों की रेलमपेल चलती है संसाधन को चलाने में अहम भूमिका निभाने वाले डीजल और पेट्रोल यही दो वस्तुए है जो संसाधन चलाने में महत्वपूर्ण का निर्वाह करती है जो वहाँ अब डीज़ल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने नए संकट की आहट दे दी है। अगर आप भी डीजल और पेट्रोल की कीमत ने गरीब परिवारों का जीना हराम कर दिया है डीजल और पेट्रोल की नई कीमत ने गरीबो का संसाधन चलने में हुई दिक्कत, हर ट्रक, हर डंपर, हर एक्सावेटर अब मूल्यवृद्धि के बोझ को महसूस कर रहा है।
ईंधन नहीं, अब ये शक्ति की कीमत है!
खनन, बिजली उत्पादन और परिवहन – तीनों की गति इसी ईंधन पर टिकी है। लेकिन जब डीज़ल की हर बूँद अब सोने जैसी लगे और पेट्रोल की हर लीटर से बजट हिल जाए, तो सोचिए – असर कहां-कहां पड़ेगा?
सिंगरौली में डीजल और पेट्रोल की कीमत क्या है
तेल | टुडे प्राइस |
पेट्रोल | ₹106.61 प्रति लीटर |
डीजल | ₹92.04 प्रति लीटर |