Singrauli News: बारातियों से भरा वाहन पलटा, दर्जनभर घायल घटनास्थल पर मचा कोहराम, तीन गंभीर

माड़ा थाना क्षेत्र के छतकरम गांव की घटना, नशे में था चालक
Singrauli News: माड़ा थाना क्षेत्र के छतकरम गांव में सोमवार की सुबह बरातियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। दुर्घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर वैढ़न मेें उपचार के लिए रवाना किया। घटना की मुख्य वजह सामने आई कि चालक नशे में था, जिससे वाहन बेकाबू हो गया। इससे वाहन पलट गया। घटना के बाद चालक फरार हो गया।
करकोटा गांव से धनहरा गांव(Karkota Village to Dhanhara Village) में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बारात वापस लौट रहे थे। इसी दौरान छतकरम गांव में पिकअप वाहन क्रमांक MP 66 G 3151 अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कुल 14 लोग घायल हो गए। वहीं तीन लोगों को गंभीर चोट आने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसे में अखिलेश शाह के सीने में गंभीर चोट आई है, जो हादसे के बाद बेहोश हो गया। जिसे देर शाम तक होश नहीं आया। वहीं श्यामलाल शाह की बाई आंख से बिल्कुल दिखाई नही दे रहा। संभवत एक आंख की रोशनी चली गई है। जबकि छोटेलाल शाह की बाएं हाथ की बीच वाली उंगली कट गई है। रामप्रसाद शाह का बाया पैर, उमाशंकर व संदीप शाह का बाया हाथ टूट गया है। घटना की जानकारी माड़ा पुलिस को लगी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस और निजी वाहनों से सभी घायलों को जिला अस्पताल शहर ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा। तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है।