Singrauli News: विद्यालयों में रूफ वाटर हॉर्वेस्टिंग स्थापित कराएं

विद्यालयों में रूफ वाटर हॉर्वेस्टिंग स्थापित कराएं
सिंगरौली. संबल योजना के पात्र हितग्राहियों के जो भी प्रकरण लंबित है उन्हे निराकृत कर हितग्राहियों को लाभान्वित करे। तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में बंद पड़े हैंडपंपों का अभियान चलाकर सुधार करे किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि शासकीय हैंडपंपों पर अतिक्रमण किया गया है। उन्हें मुक्त कराए एवं संबंधित के विरुद्ध एफआईआर कराया जाना सुनिश्चित करें। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार(Collectorate Auditorium) में आयोजित टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला(Collector Chandra Shekhar Shukla) के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया। कलेक्टर ने पेयजल सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायतवार एवं शहर के वार्डवार पेयजल की उपलंब्धता की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि 22 अप्रेल को विशेष अभियान चलाकर बिगड़े हैंडपंपों का सुधार कराए तथा जहा पर आवश्यकता हो राईजर पाईप बढ़ाएं नवीन हैंडपंपों का खनन कराएं। साथ ही सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने क्षेत्र के उपखंड अधिकारी के मार्गदर्शन में इस आशय का सर्वे कराए कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा शासकीय हैंडपंप का अतिक्रमण कर अपना मोटर चला रहे हैं। इसे जब्त करे एवं संबंधित के विरुद्ध एफआइआर कराएं। उन्होंने सीएम हेल्प लाइन एवं समाधान बिंदु में लंबित आवेदनों के निराकरण की प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिए कि लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाए। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिह नागेश, अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, आयुक्त नगर निगम डीके शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा आदि उपस्थित रहे।