सिंगरौली

Singrauli News: झपरहवा गांव के फर्जी रजिस्ट्री का मामला पकड़ा तूल, पीड़ित ने आईजी से की शिकायत

आईजी ने सख्त कार्रवाई करने का दिए आश्वासन, एफआईआर के बाद भी पुलिस का टालमटोल

Singrauli News: जिले के बगदरा क्षेत्र के झपरहवा में फर्जी रजिस्ट्री के मामले में उप पंजीयक सहित कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। लेकिन पुलिस के द्वारा आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने के चलते पीड़ित ने आईजी के यहां गुहार लगाई है। जहां आईजी ने पीड़ित को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

जिले के गढ़वा क्षेत्र के खटाई निवासी सजय कुमार जायसवाल पित्ता ललित कुमार जायसवाल ने आईजी रीवा को दिये शिकायती पत्र में बताया कि 1 जून 2022 को खेती योग्य जमीन खरीदा था, जिसमें मेरे साथ घोखाधड़ी हुई। कूटरचना कर पटवारी, रजिस्टार, तहसीलदार ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री करायी। जिसमें कास्तकार सहित अन्य फर्जी निकले एवं अपराध बैढ़न कोतवाली में बीते 8 अगस्त 2023 को दर्ज किया गया। जिसमें 10 अक्टूबर 2024 को उप पंजीयक अशोक सिंह परिहार का नाम सामने आया। पीड़ित ने बताया कि आज दिनांक तक सभी अपराधी घुम रहे हंै और 1 जून 2022 को अपराध हुआ एवं बैढ़न कोतवाली में 23 फरवरी 2023 को आवेदन दिया था। जहां 8 अगस्त 2023 को अपराधी कायम हुआ एवं आज दिनांक तक सभी अपराधी घुम रहे है । पीड़ित ने आईजी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि आवेदन देते घुमता फिर रहा हूं, कोई कार्यवाही नहीं की गयी, अपराधियों द्वारा मुझे डराया-धमकाया जा रहा है। मुझे डर भी है कि मुझ पर जानलेवा हमला भी हो सकता है। इससे पहले भी हमारे द्वारा कई बार आवेदन एसपी के कार्यालय में एवं कलेक्टर कार्यालय में दे चुका हूँ। परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है न तो इसकी कार्यवाही किसी दूसरे पुलिस द्वारा करायी जा रही है। पूरी तरीके से पुलिस मामला दर्ज कर इस मामले को भुलने का प्रयास कर रही है। इतना पुराना मामला होने के बावजूद और अपराधी घुम रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नही कर रही है। ऐसे में पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button