Kalinga Company News: छलावा तो नही है कालिंगा का विस्थापित प्रेम?

छलावा तो नही है कालिंगा का विस्थापित प्रेम?
Kalinga Company: कालिंगा कंपनी आती है तो सबको खुद जाकर बताती है कि आप निश्चिन्त रहिए हम 70% विस्थापितों की भर्ती करेंगे।
खड़िया महाप्रबंधक कार्यालय में कई बार हुई बैठकों में कालिंगा के अधिकारियों ने ऐसा बिस्वास जमाया कि सिर्फ विस्थापितों की भर्ती होंगी।
क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।सभी विस्थापित कालिंगा प्रबंधन को साधुवाद भी दिया।
शुरू में कुछ 20/30 भर्तियां भी इन्होंने समाज को दिखाने के लिए विस्थापितों की भर्ती की।
परन्तु जब जब समय बीतता गया तो इनकी चालबाजी सामने आती दिखी।
कालिंगा के सिंगरौली के सर्वोच्च अधिकारी ने मध्यप्रदेश के लोगों के साथ साठगांठ बैठाकर सिंगरौली के लोगों को अमलोरी और झिंगुरद परियोजना में डयूटी देकर बाद में उनका ट्रांसफर खड़िया परियोजना में कर दिया जा रहा है।
कालिंगा के सिंगरौली के सर्वोच्च अधिकारी(The highest authority of Singrauli of Kalinga) वही हैं जिनके नाम पर उनके रिश्तेदार ने लगभग 40 लाख रुपये का घोटाला करके गायब हो गए थे।
कालिंगा के अधिकारी का सांठगांठ गोरबी और भरुहा के कुछ स्थानीय नेताओं से पैसे लेकर मध्यप्रदेश के ड्राइवर और हेल्पर लाकर यहां रखा जा रहा है।
अब तक 300 भर्ती(300 recruitment) हो चुकी है जिसमे मात्र 10% विस्थापित को ही कालिंगा में कुल जगह मिल पाई है बाकी सभी लोग गैर विस्थापित हैं।
कालिंगा अमलोरी(Kalinga Amalori) और झिंगुरद में बड़े बड़े वादे करके काम शुरू करने आई थी परंतु वह अपने अधिकारियों(officials) के वजह से बदनाम हो गयी थी।
और आज पुनः वही खेल दोहराने की तरफ अग्रसर है कालिंगा