Gold Silver Price News: सोने और चांदी की कीमतों में हुई गिरावट से ज्वेलरी के दुकानों में लगी ताबड़तोड़ भीड़, और जाने आज के नए रेट

सोने और चांदी की कीमतों में हुई गिरावट से ज्वेलरी के दुकानों में लगी ताबड़तोड़ भीड़, और जाने आज के नए रेट
gold silver price news: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में अगर आप भी सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो सोने और चांदी की कीमत में ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिली है जिससे ज्वेलरी की दुकानो में लगी है जोरदार भीड़ क्योंकि इस समय शादियों का सीजन भी आ गया है जिससे नागरिक सोना और चांदी खरीदने को लेकर टूट पड़े हैं और सोने और चांदी की कीमत ने भी महंगाई की सीमा पार कर चुकी थी लेकिन अब सोने और चांदी की कीमत में आई है कमी जिससे कस्टमर लोग बेहद उतावले है सोने और चांदी की खरीदारी को लेकर । जैसे ही यह खबर फैली, शहर भर में आभूषणों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लग गईं। शादी के इस सीजन में ग्राहकों के लिए यह किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।
सिंगरौली जिले में सोने की कीमत है इस प्रकार है
ग्राम | 22k टुडे प्राइस (गोल्ड) | 24k टुडे प्राइस (गोल्ड) |
1 ग्राम | ₹9,016.70 | ₹9,836.70 |
10 ग्राम | ₹90,167.00 | ₹98,367.00 |
100 ग्राम | ₹9,01,670.00 | ₹9,83,670.00 |
सिंगरौली जिले में सोने की कीमत है इस प्रकार है
ग्राम | टुडे प्राइस(सिल्वर) |
1 ग्राम | ₹102 |
10 ग्राम | ₹1020 |
100 ग्राम | ₹10200 |
बाजार में खुशी की लहर
आभूषण की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग न केवल नकद भुगतान कर रहे हैं, बल्कि भविष्य की बुकिंग के लिए भी अग्रिम भुगतान कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई महीनों में उन्होंने ऐसा रुझान नहीं देखा है।