सडक़ो पर सन्नाटा,गर्मी से लोग बेहाल, लू की चपेट में आया पूरा सिंगरौली
Singrauli News: सिंगरौली जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है आसमान से आग बरस रही है और लू के चपेट में समूचा जिला है. दिन भर लू चलती है और रात का मौसम ठंडा रहता है. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री आका गया. अभी रात का तापमान ज्यादा नही बढ़ा है जिसके कारण रात का मौसम ठंडा होता है. लेकिन जैसे ही रात का तापमान 30 डिग्री के ऊपर पहुंचेगा तो रात में भी बेहाल करने वाली गर्मी शुरू हो जायेगी.
गौरतलब है कि सुबह 7 बजे से तेज धूप शुरू हो जाती है, 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल होता है. आसमान से आग बरस रही है लू की चपेट में लोग है. सबसे ज्यादा परेशानी इस समय स्कूली छात्रो को है जो दोपहर स्कूल से घर लौटते है. सडक़ो पर दोपहर सन्नाटा रहता है और शाम के बाद बाजार में चहल-पहल देखने को मिलती है. उम्मीद नही थी कि अप्रैल में तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच जायेगा.
लेकिन जिस तरह से भीषण गर्मी पड़ रही है उससे लग रहा है कि अगले सप्ताह तक तापमान 45 डिग्री पहुंच जायेगा. एक ओर जहा गर्मी से लोग बेहाल है वही दूसरी तरफ जल संकट गहराता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में भी पानी का संकट बना हुआ है. जहा पेयजल की सप्लाई नही है वहा सबसे ज्यादा परेशानी लोगो को हो रही है. हैण्डपम्प जवाब दे दिये है और जिनके यहा निजी पम्प है उनको तो पानी मिल रहा है पर जो लोग सार्वजनिक हैण्डपम्प पर निर्भर है उनको दिक्कत है पूरा सिंगरौली जिला