Singrauli News: बरगवां में दो हादसे, पुलिस वाहन पलटा

प्रधान आरक्षक समेत चालक घायल
Singrauli News: बरगवां क्षेत्र में बुधवार को दो सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई। एक ओर जहां बरगवां थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा डगा क्षेत्र में किसी विवेचना के लिए जाते समय वाहन पलटने से घायल हो गए, वहीं डगा के समीप दो बाइक सवार समेत एक स्कूटी सवार आपस में टकरा गए। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि गुरुवार को प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा वाहन क्रमांक यूपी 64 एक्यू 7271 से विवेचना के लिए जा रहे थे। जब उनका वाहन कनई बायपास मार्ग के समीप पहुंचा तो एक-दो पहिया वाहन चालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा समेत चालक अजय वैश्य घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि प्रधान आरक्षक उमेश विश्वकर्मा को कंधे पर चोट आई है। वहीं दूसरी घटना डगा क्षेत्र में ही करीब 3.30 बजे घटी। जहां दो बाइक सवार विपरीत दिशा से आते हुए सीधे टकरा गए। वहीं एक स्कूटी सवार जो बाइक सवार के पीछे चल रहा था वह भी उनसे जा भिड़ा। इस घटना में दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोटे आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।