Singrauli News: वार्ड में तप रहे थे मरीज, अधिकारियों के निरीक्षण में सामने आई हकीकत

तीन डिप्टी कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, ट्रामा सेंटर में मिली अव्यवस्था

Singrauli News: जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को जिला प्रशासन(district administration) की ओर गठित टीम निरीक्षण करने पहुंची। जहां अस्पताल में न केवल अव्यवस्था देखने को मिली है बल्कि वार्ड में मरीज तप रहे हैं। उन्हें वार्ड में लगाए गए कूलर में पानी तक नहीं भरा गया है। जिससे 42 डिग्री तापमान के बीच मरीज वार्डों में तप रहे हैं।

गर्मी से जीना दुश्वार हो गया है। तीन Deputy Collector का संयुक्त दल शुक्रवार को जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर(District Hospital cum Trauma Centre) पहुंचकर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई कमियां सामने आई। जहां डिप्टी कलेक्टर ने अस्पताल में प्रबंधन को निर्देशित किया है कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाओं के साथ समुचित उपचार उपलब्ध कराएं। साथ अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था सही रखें व अस्पताल में लगे कूलर,पंखा व एसी सभी चालू हालत में रहें ताकि मरीजों को गर्मी से परेशानी न हो। गौरतलब हो कि कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला(Collector Chandra Shekhar Shukla) ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में कुछ दिनों से विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सफाई सुरक्षा संबंधित शिकायतों एवं मानक स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में तीन डिप्टी कलेक्टरों का संयुक्त दल गठित किया था। जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र द्विवेदी, नंदन तिवारी तथा सौरभ मिश्रा के द्वारा 24 व 25 अप्रेल को औचक रूप से निरीक्षण किया है। जिसमें चिकित्सालय प्रबंधन(hospital management) को चिकित्सालय परिसर में एवं विभिन्न वार्डों में संबंधित एजेंसी के साथ समन्वयकारी भूमिका निभाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ वार्डों में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर सुविधा जो मानक स्तर की हो दिए जाने के लिए निर्देश दिया है।

Exit mobile version