Singrauli News: क्रीड़ा भारती जिला सिंगरौली की बैठक बैढ़न मुख्यालय में संपन्न, खेल विशेषज्ञों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

क्रीड़ा भारती जिला सिंगरौली की बैठक बैढ़न मुख्यालय में संपन्न, खेल विशेषज्ञों को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

सिंगरौली -आज स्थानीय विश्रामगृह में जिले के खेल विशेषज्ञों, पूर्व खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों तथा खेल आयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रांत अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, प्रांत मंत्री डां राकेश त्रिपाठी, विभाग संयोजक सुखचैन शुक्ला तथा राज सिंह सहमंत्री सतना की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में प्रांत मंत्री द्वारा क्रीड़ा भारती के संगठनात्मक स्वरूप एवं क्रिया कलापों के संबंध में चर्चा की गई। माननीय अध्यक्ष जी ने वर्तमान समय में प्रांत एवं अखिल भारतीय स्तर पर संचालित गतिविधियों तथा आगामी योजनाओ को सबसे साझा किया।

 

इस बैठक में जिले में क्रीड़ा भारती की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय तथा प्रभावी बनाने के लिए आम सहमति के आधार पर जिले के खेल विशेषज्ञों को विभिन्न संगठनात्मक दायित्व सौंपे गये- -इसी क्रम में प्रांत अध्यक्ष महोदय अरुण कुमार सिंह ने जिला इकाई सिंगरौली के लिए निम्नानुसार जिम्मेदारियों सौंपी गई जिसमे- पवन कुमार शाह, एवं गणेश सिंह संरक्षक, डॉ विनोद कुमार राय जिला संयोजक, लाल बहादुर सिंह जिला सह-संयोजक,पंकज सिंह जिला अध्यक्ष, राकेश सिंह चंदेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जीतेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, संजय शाह मंत्री, भोला प्रसाद वर्मा सहमंत्री, लवकुश तिवारी युवा प्रमुख, संतोष शाह योगा प्रमुख, सतेंद्र सिंह क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख, शिवेंद्र सिंह सह क्रीड़ा केंद्र प्रमुख, के दायित्व का निर्वहन करेंगे।

 

आज की बैठक में यह निश्चित किया गया कि सिंगरौली जिले में क्रीड़ा भारती के क्रियाकलापों को जन जन तक पहुंचा कर जिले के खिलाड़ियों को संगठित एवं प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जावेगा। बैठक के अंत में आभार व्यक्त करते हुए जिला मंत्री संजय शाह ने कहा कि वरिष्ठ जनों से चर्चा कर जिले और विकास खण्डों में कुछ प्रमुख जिम्मेदारियां सक्रिय लोगों को सौंपी जाएगी तथा इस जिले को प्रांत के श्रेष्ठ जिले के रूप में स्थापित करने के लिए पूरा प्रयास किया जायेेगा।

Exit mobile version