सिंगरौली
Singrauli News: हेरोईन के साथ युवक गिरफ्तार

हेरोईन के साथ युवक गिरफ्तार
सिंगरौली-सिंगरौली पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बीती रात मोरवा थाना क्षेत्र में एक युवक को हेरोइन के साथ पकड़ा है। आरोपी विकास टंडन उर्फ चिंटू (24) एनसीएल कॉलोनी गोरबी का निवासी है।
गोरबी चौकी के सहायक उपनिरीक्षक छत्रपाल पाण्डेय को कस्बा भ्रमण के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली जिसपर चौकी प्रभारी गोरबी उपनिरीक्षक रुद्र प्रताप सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने आरोपी को महदईया रेलवे साइडिंग के पास से दबोचा। तलाशी में उसके पास से 36 हजार रुपए कीमत की 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस हेरोइन के स्रोत की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।