Singrauli News: गन मैन की खदान में गिरने से हुयी मौत,एनसीएल की दुद्धिचुआ खदान में हुआ हादसा, परिजनों ने धक्का देने का लगाया आरोप

गन मैन की खदान में गिरने से हुयी मौत,एनसीएल की दुद्धिचुआ खदान में हुआ हादसा, परिजनों ने धक्का देने का लगाया आरोप

सिंगरौली। एनसीएल की दुद्धिचुआ परियोजना में रविवार को माइंस खदान के ऊपर बने बेश वर्कशॉप के नीचे खदान में गिरने से सिक्योरिटी गन मैन रूद्र प्रताप सिंह बघेल की मौत हो गयी।

परिजनों तथा परिचितों का कहना है कि सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड तथा गनमनैन के बीच में किसी बात को लेकर देर रात विवाद हुआ था जिसमें आक्रोशित होकर सिक्योरिटीग गार्डो द्वारा वर्कशॉप के पास से माइंस में धक्का दे दिया जिससे गनमैन की मौत हो गयी। उक्त घटना से एनसीएल के दुद्धीचुआ परियोजना में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार रूद्र प्रताप सिंह बघेल सीआईएसएफ से रिटायर्ड होकर निजी सुरक्षा एजेंसी में गनमैन के पद पर कार्य कर रहे थे। जयंत चौकी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भिजवा दिया है तथा घटना कैसे हुयी इसकी जांच में जुट गयी है।

Exit mobile version