सिंगरौली:नगर निगम क्षेत्र में सिवरेज के निर्माण कार्य में लापरवाही देखी जा रही है। शहर एवं मोहल्लों के सड़के तहस-नहस हो चुकी हैं। वार्ड क्रमांक 43 हिर्रवाह-सिंगरौलिया में चलना इन दिनों जोखिम भरा साबित हो रहा है।गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र में सिवरेज एवं अमृत-2 तथा गैस पाईप लाईन का कार्य चल रहा है। इन कार्यो में संविदा कार्यो के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है।
आलम यह है कि संविदाकारों के लापरवाही का खामियाजा रहवासियों एवं मुसाफिरों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 43 हिर्रवाह-सिंगरौलिया मार्ग में सिवरेज का आधा-अधूरा कार्य कराया गया। जहां बारिश शुरू होते ही सिवरेज कई जगह धसक गई है और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यहां के रहवासियों ने कहा है कि सड़क पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। यहां पर ऑटो वाहन भी नही आ पा रहे हैं।