Singrauli news: लंबे समय से नहीं हुई नालों की साफ-सफाईकचरा जमा होने से चोक हो रहे नाले, बजबजाने लगे, कमिश्नर Ac के कमरों में मस्त

लंबे समय से नहीं हुई नालों की साफ-सफाईकचरा जमा होने से चोक हो रहे नाले, बजबजाने लगे

सिंगरौली  नालियों का पानी शहर से बाहर निकालने के लिए बनाए गए नालों में लंबे समय से सफाई नहीं कराई गई है। इससे कई जगह ये चोक हो गए हैं और गंदगी इकट्ठा होने से आसपास के लोग दुर्गंध से परेशान हैं। नगर निगम इसकी नियमित सफाई नहीं करा रहा है।

निगम की अनदेखी के चलते नगर के विभिन्न वार्ड में जल निकासी के लिए बने नालों की लंबे सफाई नहीं हुई है। इसके चलते ये नाले पूरी तरह से चोक हो चुके हैं और पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। साथ ही बारिश के सीजन में जलभराव से वार्ड वासियों को जूझना पड़ रहा है।

 

 

गौरतलब है कि शहर के बायपास रोड स्थित कन्या महाविद्यालय के पास जल निकासी के लिए बने नाले-नालियां कचरे और गंदगी से पटे हैं। इसके अलावा भी शहर के कई स्थानों पर नाला चोक हो रहे हैं। इसकी वजह से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। वहीं बारिश के मौसम में बारिश होने पर नालों का पानी सड़कों और खाली प्लाटों में जमा हो रहा था। साथ ही कई स्थानों में नाला में गंदगी जमा हैं और पानी रुक रहा है। जिससे लोगों का कहना है कि सुबह और शाम के समय नाले से इतनी बदबू आती है कि घरों और दुकानों में बैठना मुश्किल हो जाता है।

Exit mobile version