Sidhi News: सालभर में सिर्फ चार पेट्रोल पंपों की जांच, नहीं मिली कोई खामी
सीधी. जिले के पेट्रोल पंपों की जांच नहीं हो रही है, इससे पंपों पर बेचे जा रहे पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में मुयमंत्री के काफिले के वाहनों में डाले गए डीजल में पानी की मिलावट सामने आने के बाद प्रदेशभर में पेट्रोल पंपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन सीधी जिले में अब तक जांच समिति का गठन ही नहीं हो सका है।
हालांकि सोमवार को जिला आपूर्ति अधिकारी नागेंद्र सिंह ने शहर के कमल फीलिंग स्टेशन की जांच की, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में पिछले एक साल के दौरान अपना फीलिंग स्टेशन, सुखेजा पेट्रोल पंप, विजय फीलिंग स्टेशन व कमल फीलिंग स्टेशन की जांच की गई। ये सभी पेट्रोल पंप शहरी क्षेत्र के हैं और जांच के दौरान इनमें किसी प्रकारी की गड़बड़ी नहीं पाई गई है।
इंस्पेक्टर को जांच का अधिकार न होना समस्या
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फूड इंस्पेक्टर को पेट्रोल पंपों की जांच का अधिकारी समाप्त कर दिया गया है, जिसके कारण पेट्रोल पंपों की नियमित जांच नहीं हो पा रही है। जांच का अधिकार केवल राजपत्रित अधिकारियों को है।
पेट्रोप पंपों की जांच के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके अनुक्रम में फिलहाल सोमवार को एक पेट्रोल पंप की जांच की गई है, जिसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली है। जांच समिति गठित की जा रही है, निर्देशानुसार जिले के समस्त पेट्रोल पंपों की जांच की जाकर रिपोर्ट भेजी जाएगी। – नागेंद्र सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सीधी