Singrauli news: मध्यप्रदेश की तबादला नीति पर भारी उप पंजीयक सिंगरौली की पोस्टिंग, 318 धोखाधड़ी के दो-दो मामले, 4 करोड़ से ज्यादा की खयानत, फिर भी शासन -प्रशासन मेहरबान

मध्यप्रदेश की तबादला नीति पर भारी उप पंजीयक सिंगरौली की पोस्टिंग,

318 धोखाधड़ी के दो-दो मामले, 4 करोड़ से ज्यादा की खयानत, फिर भी शासन -प्रशासन मेहरबान

पैसे व रसूख के बलबूते 8 साल से एक ही स्थान पर है जमा

 

सिंगरौली: जिले के सिंगरौली तहसील में पदस्थ उप पंजीयक की पोस्टिंग मध्यप्रदेश की तबादला नीति पर भारी पड़ रही हैl धोखाधड़ी के दो-दो मामले और 4 करोड़ से ज्यादा की खयानत करने के बाद भी शासन प्रशासन दबंग व रसूखदार उप पंजीयक मेहरबान दिखाई दें रहे हैl जिले के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से उप पंजीयक सिंगरौली की पोस्टिंग को लेकर अन्यत्र स्थानांतरण कराने व लंबित अपराधों में त्वरित जाँच कार्रवाई की मांग की है l सूत्रों के अनुसार उप पंजीयक कार्यालय सिंगरौली में विगत 8 साल से उप पंजीयक अशोक सिंह परिहार की पदंस्थापना की गई हैl बताया जाता है कि मध्यप्रदेश की तबादला नीति के तहत एक स्थान पर तीन साल के कार्यकाल के बाद स्थानांतरण किया जाने का प्रावधान है l जबकि उप पंजीयक सिंगरौली अशोक सिंह परिहार को लगभग 8 साल हो रहा है l उप पंजीयक की इतने लम्बे कार्यकाल तक एक स्थान पर पोस्टिंग मध्यप्रदेश की तबादला नीति पर भारी पडती नजर आ रही है l
बताया जाता है कि उप पंजीयक सिंगरौली अशोक सिंह परिहार द्वारा भूमि क्रेताओं से बिना पैसा लिए जमीन की रजिस्ट्रीया नहीं की जाती हैl बताया जाता है कि जब किसी भूमि क्रेता द्वारा शासन प्रशासन के नियम कानूनों का हवाला देकर सुविधा शुल्क नहीं देने की बात करता हैतो उसके मामले में कोई न कोई बहाना बनाकर रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट कर दिया जाता हैl

धोखाधड़ी के दो-दो मामले, 4करोड़ से ज्यादा की खयानत

जानकारी के अनुसार उप पंजीयक सिंगरौली अशोक सिंह परिहार के खिलाफ कोतवाली बैढ़न में भूमि खरीदी विक्रय पत्र में धोखाधड़ी के दो- दो मामले दर्ज हैl उप पंजीयक के रसूख के आगे जाँच भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैl इसी तरह से उप पंजीयक द्वारा विभिन्न विक्रय पत्रों में लगभग 4 करोड़ से ज्यादा की खयानत का भी मामला चल रहा हैl ऐसे भ्रस्ट और बहुँचर्चित उप पंजीयक पर शासन प्रशासन की मेहरबानी चर्चा का विषय बनी हुईं है

 

विभागीय जाँच के बाद भी प्रभार

बताया जाता है कि उप पंजीयक अशोक सिंह परिहार के खिलाफ मुद्राक व पंजीयन विभाग द्वारा 4 करोड़ से अधिक खयानत के मामले में निलंबित कर विभागीय जाँच बैठा दी गई थीं, लेकिन उप पंजीयक की रसूख के आगे निलंबन निरस्त कर फिर से सिंगरौली पोस्टिंग की गई हैl जिसको लेकर अफसरों ही नहीं आम लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है
तबादला नीति का बनाया मज़ाक

जानकारी के अनुसार उप पंजीयक सिंगरौली की पोस्टिंग मध्यप्रदेश शासन की तबादला नीति का मज़ाक उड़ा रही है l लोगों ने उप पंजीयक सिंगरौली अशोक सिंह परिहार को सिंगरौली से अन्यत्र जिले में स्थानांतरण करने की मांग की हैl

Exit mobile version