SINGRAULI NEWS : कुन्दवार चौकी प्रभारी समेत 11 पुलिस कर्मी लाईन अटैच

कुन्दवार चौकी प्रभारी समेत 11 पुलिस कर्मी लाईन अटैच

सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश के तहत जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ ऐसे पुलिस कर्मियों को लाईन अटैच किया गया है जिनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज है। एसपी ने कुन्दवार चौकी प्रभारी समेत 11 पुलिस कर्मियों को रक्षित केन्द्र सिंगरौली में संबद्ध किया है।

जानकारी के अनुसार एसपी मनीष खत्री ने पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिन पुलिस कर्मियों के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण विवेचना अथवा अभियोजन में अभिलंबित हैं। दुर्घटना प्रकरण को छोड़ कर तथा जिन पुलिस कर्मियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार, नैतिक अधोपतन, शारीरिक हिंसा एवं अवैध निरोध संबंधी आरोपो पर विभागीय जांच लंबित हैं। जिसमें चौकी प्रभारी कुन्दवार उपनिरीक्षक बालेन्द्र त्यागी, थाना विंध्यनगर सउनि विजय पटेल, थाना माड़ा सउनि अमित द्विवेदी, अरविन्द, थाना यातायात सउनि शिवेन्द्र सिंह, थाना मोरवा प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, थाना जियावन आरक्षक पिपुल पाठक, थाना बरगवां आरक्षक पुष्पराज सिंह, चौकी बरका फतेबहादुर सिंह, चौकी जयंत अशोक यादव, थाना विंध्यनगर समीर धुर्वे शामिल हैं।

Exit mobile version