Singrauli news: नगर निगम वार्ड 41 में सीवरेज कार्य बना हादसों की वजह, बस दुर्घटना होते-होते बची जिम्मेदार खामोश..

41 में सीवरेज कार्य बना हादसों की वजह, बस दुर्घटना होते-होते बची जिम्मेदार खामोश..

सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 41 में जारी सीवरेज लाइन का कार्य अब आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। भारी अनियमितताओं और लापरवाही से भरे इस कार्य से स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। बीते शाम एक बड़ा हादसा टल गया जब यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे की मिट्टी में धंस गई और पलटने से बाल-बाल बची।

जानकारी के अनुसार, वार्ड 41 में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पाइप बिछाने के लिए करीब 10 से 12 फीट गहरे गड्ढे खोदे जा रहे हैं। गड्ढों में पाइप डालने के बाद ऊपर से केवल मिट्टी भर दी जा रही है, लेकिन उसे समतल और मजबूत नहीं किया जा रहा। यही लापरवाही हादसों को न्योता दे रही है। जिस स्थान पर बस का हादसा हुआ, वहां काम अधूरा छोड़ दिया गया था, और मिट्टी धंसने से बस का अगला हिस्सा एक ओर झुक गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सड़क महज एक साल पहले ही बनकर तैयार हुई थी, लेकिन अब उसे उखाड़ कर बारिश के मौसम में सीवरेज कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले से ही जर्जर सड़कों पर चलना मुश्किल है, और अब इन हालातों में आवागमन पूरी तरह असुरक्षित हो गया है

Exit mobile version