Singrauli news: अखिल भारतीय किसान सभा सिंगरौली ने रैली निकालकर १३ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतीय किसान सभा सिंगरौली ने रैली निकालकर १३ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

सिंगरौली। बुधवार को संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा जिला परिषद सिंगरौली के द्वारा रैली निकालकर जिला मुख्यालय में 13 सूत्री मांगों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गयी है कि भारत अमेरिका ब्यापार रद्द किया जाये, एमएसपी की कानूनी गारंटी प्रदान की जाये, किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफ किया जाये। मनरेगा में दो सौ दिन काम दिया जाये। किसानों की जबरिया जमीन अधिग्रहण पर रोक लगायी जा, किसानों को प्रतिमाह दस हजार पेंसन दिया जाये। मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता को रद्द किया जाये। लाडली बहना योजना से वंचित प्रदेश की लाखों महिलाओं को योजना का लाभ दिलाया जाये।
इसके साथ संगठन ने मांग किया है कि सिंगरौली जिले में सार्वजनिक मार्ग से कोयले का परिवहन हो रहा है जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिसे देखते हुये सार्वजनिक सड़क मार्ग से कोयले का परिवहन बंद किया जाए। विद्युत विभाग द्वारा किसानों से की जा रही मनमानी वसूली पर रोक लगायी जाये तथा राजस्व विभाग में फैले ब्यापक भ्रष्टाचर पर रोक लगाते हुये किसानों को पर्याप्त खाद व बीज उपलब्ध कराया जाये। जिले में स्थापित औद्योगिक इकाइयों के विस्थापितों को मुआवजा व नौकरी प्रदान की जाये।

उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान सभा मध्य प्रदेश के प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा, प्रदेश सदस्य अरविंद शाह, जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार विश्वकर्मा, महासचिव राम रसिले नाई, जिला सदस्य राजकुमार शाह, मानमती शाह, श्रीदेवी, बी . एम .नामदेव, जिंदलाल वर्मा, रामरक्षा शाह, संगीता मिश्रा, सीमा विश्वकर्मा, ज्योति विश्वकर्मा, रामरति, बसंती देवी, अंजलि शाह, ममता शाह सरस्वती विश्वकर्मा, दीपा पांडे, चंद्रावती, सुरेश शाह सहित कई महिला एवं पुरुष सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version