सिंगरौली अमित शाह नामक कियोस्क संचालक से दूसरे कियोस्क संचालक नीतीश शाह सहित दो लोगों ने जमकर की मारपीट,मारपीट कर 2 लाख 50 हजार रुपए की लूटपाट, पीड़ित कियोस्क संचालक संचालक थाने में पहुंचकर मारपीट एवं लूटपाट की शिकायत करवाया दर्ज,आज घटनास्थल पर पहुंची पुलिस,पीड़ित के शरीर पर मारपीट के चोट,तीन की संख्या में बदमाशों मारपीट करके की है लूटपाट मांडा थाना बधौरा चौकी करसुआ राजा मलंगा गांव गांव की कल देर रात की घटना
Singrauli news: कियोस्क संचालक के साथ हुई लाखों की लूट
