सड़क मार्ग से काल परिवहन पर प्रतिबंध लगाने हेतु आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी
सिंगरौली। जिले में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं सड़क मार्ग से हो रहे कोल परिवहन के कारण होती हैं। दुर्घटनाओं को देखते हुये आम आदमी पार्टी के जिलाअध्यक्ष रतिभान प्रसाद की अगुवाई में ग्रामीण अनिश्चिलकालीन धरने पर बैठ गये हैं। मंगलवार की सुबह 10 बजे से शुरू किये गये अनशन का शुक्रवार को चौथा दिन है।
परसौना में अनशन पर बैठे आप जिलाध्यक्ष रतिभान का कहना है कि उन्होंने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें जिले में आये दिन होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए कोल आदि परिवहन के वाहनों के लिए पब्लिक रोड से हटकर अलग मार्ग बनाने की मांग की गई थी। साथ ही सड़क हादसों में मृत या घायल होने वालों के लिए एक सक्षम राशि सहायता के रूप में दिलाये जाने का निर्धारण करने की भी मांग की गई थी। ये मांगें पार्टी के द्वारा काफी समय से की जा रही। इसके बाद भी प्रशासन जनता के हितों से जुड़ी मांगों को पूरा करना दूर कोई सुनवाई तक नहीं कर रहा है, इसलिए अब अनशन के सिवा कोई दूसरा मार्ग नहीं दिख रहा। उन्होंने कहा कि मांगें जब तक पूर्ण न होंगी, तब तक ये अनशन जारी रहेगा।