Singrauli news: खटारा बसों का अड्डा बना अंतरराज्यीय वैढ़न बस स्टैंड, ठेलों-दुकानदारों का कब्जा,नगर निगम बेखबर

खटारा बसों का अड्डा बना अंतरराज्यीय वैढ़न बस स्टैंड, ठेलों-दुकानदारों का कब्जा,नगर निगम बेखबर

सिंगरौली. अंतरराज्यीय बस स्टैंड में खटारा बसों का पार्किंग स्थल बन गया है। इससे यात्रियों को खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है। बस स्टैंड में दूसरी व्यवस्थाएं भी बेपटरी हो गई हैं। कई बार निर्देश के बावजूद स्टैंड से खटारा बसें नहीं हटाई गईं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड से हर रोज दूर का सफर करने वाले सैकड़ों यात्री बस को तकते रहते हैं।

मौजूदा समय में यात्रियों को खड़े होने तक के लिए जगह नहीं है। हालत यह है कि बस स्टैंड से बाहर सड़क पर यात्री खड़े रहते हैं। बात करें यात्री प्रतीक्षालय की तो यहां दुकानदारों का कब्जा है। यही वजह है कि बस यहां यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। बस मालिक सहित चालकों को कई बार खटारा बसें स्टैंड में खड़ी नहीं करने की हिदायत दी गई है, मगर निर्देश के बावजूद मनमानी की जा रही है। अंतरराज्यीय बस स्टैंड से कई रूटों पर बसें चलती हैं। दिनभर में सैकड़ों यात्री सफर करते हैं, मगर यात्रियों को सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं। हकीकत में देखा जाए तो खांचों में खटारा बसें खड़ी रहती हैं। वहीं बस स्टैंड के बीचोंबीच रूट पर जाने वाली बसें यात्रियों को बैठाती हैं। अगर खटारा बसों को स्टैंड से बाहर कहीं खड़ा करा दिया जाए तो रूट पर जाने वाली बसें खांचे में खड़ी होंगी और यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

वैसे तो बस स्टैंड से रूट पर चलने वाली यात्री बसों का संचालन होता है। मगर ठेला व फुटपाथ के दुकानों का कब्जा हो गया है। एक तरफ खटारा बसें स्टैंड में लंबे समय से खड़ी हैं। वहीं दूसरी ओर ठेला व दुकानदारों का कब्जा यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। नगर निगम की ओर से कई बार बस स्टैंड में सुविधाओं को व्यवस्थित कराया गया है लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से मनमानी तरीके से खटारा बसें खड़ी कर देते हैं और दुकानदारों का कब्जा हो जाता है।

बस स्टैंड की अव्यवस्था को हाल ही में ठीक कराया गया था। बस संचालकों की ओर से लापरवाही की जा रही है। जानकारी मिली है कि कबाड़ बसों को लंबे समय तक के लिए खड़ा कर दिया जाता है। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जल्द ही उन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

डीके शर्मा, आयुक्त नगर निगम

Exit mobile version